कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।
39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए, कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में राम कॉलोनी गली नंबर एक, डीसी कॉलोनी नजदीक चिमन किरयाणा गली नंबर एक (कंट्रोल रूम रेडक्रॉस सोसायटी में, हेल्पलाइन नंबर 01666-247300), खन्ना कॉलोनी, गांधी नर्सिंग होम (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर में, हेल्पलाइन नंबर 79889-92504/94169-24504), गांधी कॉलोनी नजदीक भांभू शॉप (कंट्रोल रूम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240555), नागरिक अस्पताल कैंपस, एफ ब्लॉक (कंट्रोल रूम राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240724), विष्णुपुरी कॉलोनी गली नंबर एक, डबवाली रोड़ सरिया राइस मील (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस में, हेल्पलाइन नंबर 01666-241140/220101) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। खंड सिरसा में मीरपूर कॉलोनी गली नंबर दो (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 94681-30201), गांव बाजेकां नाथों की कॉलोनी (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांव बाजेकां में, हेल्पलाइन नंबर 94169-59730), गांव फूलकां नजदीक ढाणी बाजेकां से फूलकां रोड़ (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 94169-59730), गांव बनसुधार नजदीक पीएचसी ढााी स्वामी व नजदीक हनुमान मंदिर (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल गांव बनसुधार में, हेल्पलाइन नंबर 98134-89054) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
इसके अलावा खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रुपाणा खुर्द (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल रुपाणा खुर्द में, हेल्पलाइन नंबर 89013-39179), गांव तेजाखेड़ा नजदीक आंगनवाड़ी (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल गांव तेजाखेड़ा में, हेल्पलाइन नंबर 94669-13008), ऐलनाबाद में अंबेडकर चौक ममेरां रोड़ नजदीक सत्या कबाड़ी, वार्ड नंबर 11 नजदीक डेयरी, वार्ड नंबर 12 नजदीक जित्वानंद कुटिया, वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर चार नजदीक लिक्वर शॉप के पास, वार्ड नंबर 13 नजदीक डेयरी (कंट्रोल रूम नगर पालिका में, हेल्पलाइन नंबर 01698-220352/93066-78952) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानियां की अनाजमंडी, वार्ड नंबर दो मुलतानी धर्मशाला के पीछे, वार्ड नंबर दो ढाणी केवल सिंह, वार्ड नंबर तीन नजदीक मस्जिद, वार्ड नंबर तीन पंचरत्न निवास वाली गली, वार्ड नंबर चार पीपल वाली गली, वार्ड नंबर पांच नजदीक सिंह साहब गुरुद्वारा साहिब, वार्ड नंबर पांच नजदीक शहीद भगत सिंह चौक, वार्ड नंबर छह बहादुर सोनी वाली गली, वार्ड नंबर छह नजदीक कन्या स्कूल वाली गली, वार्ड नंबर छह नजदीक कन्या महाविद्यालय, वार्ड नंबर 10 सच्चा सौदा मोहल्ला, वार्ड नंबर 11 जैज कॉलोनी नजदीक भुल्लर अस्पताल, वार्ड नंबर 13 नजदीक रामा चक्की वाला, वार्ड नंबर 13 नकोड़ा बाजार (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस में, हेल्पलाइन नंबर 01698-250316) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।