MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 88 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 मई।

For Detailed News-

– माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों पालना बारे उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 88 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।


88 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए, कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आने पर (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस, हेल्पलाइन नंबर 01666-241140, 220101), सुरतगढिया बाजार गली गुरूद्वारा साहिब वाली, बेरी वाली गली, नजदीक मिनर्वा हाई स्कूल, चांदनी चौक नजदीक घंटाघर चौक, मक्कड़ ढाबा वाली गली में (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मोहंता मार्केट, हेल्पलाइन नंबर 90174-85415), भादरा बाजार गली खजांचियों वाली, मोमन नंबरदार वाली गली, कालूराम वैद वाली गली, मनी राम हलवाई वाली गली, गौशाला मौहल्ला नजदीक स्कूल नंबर चार, गौशाला मौहल्ला गली मास्टर हेतराम वाली, गौशाला मौहल्ला लीलाधर एमसी वाली गली, नोहरिया बाजार गली बावड़ी वाली, नोहरिया बाजार गौदारा लैबोरेट्री वाली गली (कंट्रोल रूम एसएस जैन कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नोहरिया बाजार, हेल्पलाइन नंबर 94660-03011), राम कॉलोनी बरनाला रोड़ (कंट्रोल रूम रेडक्रॉस सोसायटी, बरनाला रोड़, हेल्पलाइन नंबर 01666-247300), एमआईटीसी कॉलोनी मिनी बाई-पास रोड़, एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर एक (कंट्रोल रूम सचिव आरटीए कार्यालय, हेल्पलाइन नंबर 01666-244025), गोबिंद नगर सिहाग होस्पिटल के सामने वाली गली नंबर 6 हिसार रोड़, पुराने पोस्ट ऑफिस वाली गली, खन्ना कॉलोनी गली सवेरा वाली व नजदीक शिव मंदिर, अजय वाटिका के सामने प्रथम गली नजदीक महाराणा प्रताप चौक, खैरपुर जंडी वाली गली, खैरपुर महाराणा प्रताप चौक से तीसरी गली नजदीक आटा चक्की (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हेल्पलाइन नंबर 79889-92501, 94169-24504), रानियां गेट नेकी गुर्जर वाली गली, नजदीक बाबा बिहारी समाधी (कंट्रोल रूम राजकीय हाई स्कूल महावीर दल, हेल्पलाइन नंबर 98135-23396), एफ ब्लॉक, लॉर्ड शिवा कॉलोनी नजदीक लॉर्ड शिवा महाविद्यालय (कंट्रोल रूम राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला), हेल्पलाइन नंबर 01666-240724), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैंपस में स्टॉफ क्वार्टर, गांधी कॉलोनी (कंट्रोल रूम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), हेल्पलाइन नंबर 01666-240555), सुरतगढिया चौक नजदीक न्यू मिनर्वा स्कूल पिपल वाली गली (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहता मार्केट, हेल्पलाइन नंबर 90174-85415), पुरानी सब्जी मंडी तेलियां वाली गली, इंद्रपुरी मौहल्ला, नई अनाजमंडी शॉप नंबर 51 (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी, हेल्पलाइन नंबर 01666-220613), प्रेम नगर बेगू रोड़ गली नंबर सात व गली नंबर पांच (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड, हेल्पलाइन नंबर 01666-246001), सी-ब्लॉक, मार्केट कमेटी स्टॉफ क्वार्टर कोठी नंबर तीन (कंट्रोल रूम सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240289, 240091), बाटा कॉलोनी ऑटो मार्केट रोड़ नजदीक रेलवे स्टेशन हिसार रोड़, एमसी कॉलोनी हिसार रोड़ (कंट्रोल रूम भारत सैनिक स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 01666-222626), कंगनपुर रोड़ नजदीक जिंदल स्टील पंडित वाली गली (कंट्रोल रूम केंद्रीय विद्यालय नंबर दो कंगनपुर में, हेल्पलाइन नंबर 01666-246248) क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


                  इसी प्रकार मंडी डबवाली में वार्ड नंबर दो खु वाली गली, नजदीक माता चिंतपूर्णी मंदिर व नजदीक दुर्गा मंदिर, वार्ड नंबर तीन गोल बाजार व डा. चिरंजी वाली गली, वार्ड नंबर तीन नजदीक दुर्गा मंदिर बॉम्बे अस्पताल के पीछे, वार्ड नंबर पांच नजदीक शिव मंदिर, वार्ड नंबर छह कबीर बस्ती गली नंबर 12, वार्ड नंबर 9 राम छोले वाली गली, वार्ड नंबर 12 कॉलोनी रोड़, टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस स्टॉफ क्वार्टर नंबर तीन, वार्ड नंबर आठ एकता नगरी गली नंबर पांच, वार्ड नंबर आठ एकता नगरी गली नंबर पांच व गली नंबर 10, वार्ड नंबर आठ टेकचंद छाबड़ा वाली गली नंबर चार, वार्ड नंबर 9 एकता नगर गली नंबर चार व गली नंबर सात, वार्ड नंबर 9 नजदीक पुराने हनुमान मंदिर गली नंबर एक, वार्ड नंबर 9 नई मंडी रोड़ महावीर प्लाई वाले, वार्ड नंबर 11 नजदीक लवकुश पार्क, वार्ड नंबर 12 सरस्वती स्कूल के पीछे नजदीक दर्शन टेलर, वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर, वार्ड नंबर 14 नजदीक वाल्मीकि चौक / एनपी स्कूल, वार्ड नंबर 16 गली इंपलायमेंट ट्रस्ट पार्क के सामने वाली, वार्ड नंबर 19 बराड़ वाली गली, वार्ड नंबर 20 बठिंडा रोड़ गली नंबर दो विकलन वाली गली, जवाहर नगर सिरसा रोड़ व गली नंबर तीन, रेलवे कॉलोनी रेलवे क्वार्टर 26-ए नजदीक शिव मंदिर, आदर्श नगर नजदीक ओम बाबा, अग्रवाल पीरखाना के सामने नजदीक राम गोपाल सिंगला, प्रेम नगर मास्टर शेर सिंह वाली गली (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी कार्यालय मंडी डबवाली में, हेल्पलाइन नंबर 01668-222784) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा ऐलनाबाद में वार्ड नंबर दो जेन अस्पताल के पास, वार्ड नंबर 10 नजदीक हैप्पी फोटो स्टूडियो, वार्ड नंबर 12 गाबिंद विहार लहरां चक्की वाली गली, वार्ड नंबर 13 मामा भांजा वाली गली व नजदीक हनुमान मंदिर, ढाणी बचन सिहं हनुमानगढ रोड़ नजदीक गुरूद्वारा साहिब, वार्ड नंबर 16 नजदीक पुरुषोत्तम गोदारा क्लिनिक, नजदीक अंबेडकर चौक वर्मा ई-बाइक शॉप के पास, ममेरां रोड़ नजदीक गणेश टिंबर (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी कार्यालय में, हेल्पलाइन नंबर 01698-220352, 93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव मि_ïी सुरेरां में ढाणी सिद्धु (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल मि_ïी सुरेरां में, हेल्पलाइन नंबर 94164-91487), गांव तलवाड़ा खुर्द (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा खुर्द में, हेल्पलाइन नंबर 94664-82483), गांव काशीराम का बास आंगनवाड़ी केंद्र के सामने (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल काशीराम का बास मेंं, हेल्पलाइन नंबर 98130-97321), गांव बेहरवाला खुर्द नजदीक गौशाला, हरिजन चौपाल (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल बेहरवाला मेंं, हेल्पलाइन नंबर 94669-08683) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।