147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 29 जुलाई।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।


सिरसा के वार्ड नम्बर 10 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :

              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 10, कीर्ति नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में भरतरी राज सौलंकी के घर से बब्बर बेकरी की दुकान तक (एक तरफ) व अजय कुमार के मकान नम्बर 418/5 से राजीव के घर 418/1 तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 10 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मिलख राज (98125-67082) व ड्राइंग अध्यापक रविंद्र सिंह (94673-47080) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 19 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार सत नारायण डेयरी के सामने वाली 10 फिट गली में  कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में प्रवीन के घर से संजय बागड़ी के घर तक (एक तरफ) व गंगा बिशन के घर से अशोक कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 19 गली 10 फिट वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कोशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 2 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 2 प्रेम नगर गली सैनी धर्मशाला वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राहुल के घर से अमित के घर तक (एक तरफ) व इन घरों के सामने खाली प्लाट (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 2 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैंकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी सतबीर सिंह (94165-09482) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी खरैती लाल (99921-35983) व डीपीई बलबीर सिंह (94165-31010) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 16 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 16 गली तेलियां वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में गुरनाज ब्यूटी पार्लर से हनुमान के घर तक (एक तरफ) व दुकान बाला जी कम्प्यूटर्स से कोने पर एलईडी की दुकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली तेलियांवाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सदर गेट के पास आर्य प्राइमरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी हरपाल (94665-57085) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुभाष चंद्र (94164-13994) व पीजीटी जुझार सिंह (98134-40948) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव में रोहताश के घर से रविंद्र के घर तक (एक तरफ) व नरेंद्र के घर से राजेंद्र के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव में पुरानी हाथल के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गांव के सब हैल्थ सैंटर में कंट्रोल रुम (सरपंच 94667-33864/ग्राम सचिव 94164-13280) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक बलवंत सिंह (94168-07877) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राम कुमार (94160-28208) व पीजीटी फकीर चंद (80598-53011) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।