कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हर नागरिक का सहयोग व योगदान जरूरी : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर नाइट कफ्र्यू की पालना के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करते हुए कोरोना बचाव उपाय व सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों को नाइट कफ्र्यू बारे जानकारी देने के साथ-साथ इसकी दृढता से अनुपालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रचार वाहन ने सिरसा में स्थानीय बस स्टैंड, बाटा कॉलोनी, गांव चत्तरगढ़पट्टïी, नेजाडेला, सहारणी, बप्पा, अलिकां, लहंगेवाला, रंगा, नागोकी आदि में पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना का आह्वïान किया।
विभाग की ओर से प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों मास्क, स्वच्छता व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने के साथ सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं और कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि सभी एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें, ताकि इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सके और इस पर अंकुश भी लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नाइट कफ्र्यू भी इन्हीं में से एक है। नाइट कफ्र्यू नियमों की आमजन पूरी ईमानदारी के साथ पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। नाइट कफ्र्यू आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत लगाया गया है। पहले भी जिलावासियों ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया था और अब भी दोबारा से बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को रोकने के लिए प्रशासन का साथ दें और जो भी बचाव के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश व हिदायतें जारी की गई हैं, उनकी ईमानदारी से अनुपालन करें।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाएं, एक-दूसरे से उचित दूरी रखें व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन सभी आवश्यक बचाव नियमों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर संक्रमण से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोगी बन सकते हैं।