*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

कोरोना वायरस से बचने हेतु सतर्कता जरुरी : डॉ. कुमार

डबवाली, 13 मार्च।


             कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा सजगता बरतकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसको लेकर एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।


              एसडीएम डॉ. विनेश ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आमजन के बीच भय का माहौल बनने दें बल्कि उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मनदेव सिंह को निर्देश दिए कि वे करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता के फ्लैक्स लगवाएं। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी की सुपरवाईजर सहित अन्य को कहा कि वह भी अपने-अपने कार्यालय व आसपास के क्षेत्र में जागरुकता का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि इससे डरने की नहीं बल्कि सतर्कता की बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जरुरी नहीं कि सर्दी, जुकाम या बुखार से पीडि़त मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है। यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ है तो उसकी तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि हाथ मिलाने से बचें और नमस्ते करें। इस मौके तहसीलदार संजय चौधरी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार मैहता, एसएमओ डॉ. एमके भादू, डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन तरुण गर्ग, बीईओ सुभाष कुमार, कर्ण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!