गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है।

पंचकूला 29 मार्च- कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है। अब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों  में सब्जियां एवं फल मिलेंगें। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से विचार विमर्श अनुसार रेट तय किए गए है। उन्होंने बताया कि चिप्सोना आलु, नया प्याज, नासिक प्याज, टमाटर, घीया, कद्दू हरा व पीला, फूल गोभी, बाथू, मेथी, पुदीना, धनिया 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मटर, बैंगन, कटहल, शिमला मिर्च, खीरा, शैमफली 60 रुपए प्रति किलोग्राम,  गाजर, बैंगनी, शलगम, 50 रुपए किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगें। 

उन्होंने बताया कि जीमींकद 70 रुपऐ प्रति किलोग्राम, करेला फ्रासं बीन, कमाल ककड़ी, टिण्डा, हरी मिर्च, तोरी आॅरगेनिक 80 रुपए प्रति किलोग्राम, निम्बु 100 रुपए प्रति किलोग्राम, अदरक 120 रुपए, लहसून 250 रुपए, मूली, पत्ता गोभी, हरा साग पालक 30 रुपए, चकुन्दर 45 रुपए व पीली शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया है। इसी प्रकार तोरी 50 रुपए, बरोकली, लाल पीली शिमला मिर्च 200 रुपए अरबी 80 रुपए, शकरगंदी, घिया गोल, आंवला, 60 रुपए, भिंडी 90 रुपए  प्रतिकिलोग्राम मशरूम, 40 रुपए प्रति पैकेट, मुली, हरा प्याज 30 रुपए गुच्छी, मिलेगा। 

उपायुक्त ने बताया कि फलों में किन्नौर सेब 140 रुपए, सेब व हरा अंगूर, अनार, लोकाट 100 रुपए, काला अंगुर 140 रुपए, बेर, चीकू 70 रुपए, पपीता 60 रुपए, केला 70 रुपए दर्जन, अमरूद, मोसमी, संतरा 80 रुपए, स्ट्राबेरी, किन्नु 50 रुपए, गांधारी अनार 180 रुपए, कीवी, 25 रुपए एक पीस, नारियल पूजा व सूखा 40 रुपए एक पीस, तरबूज 40 रुपए प्रति किलोग्राम, शारदा व अनानास 80 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया गया हैै।    

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!