Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचने के लिए जिलावासी रहे पूरी तरह सतर्क : उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

त्यौहारों के दौरान बरते विशेष सावधानी, मास्क पहनकर ही निकले घर से बाहर- उपायुक्त

पंचकूला, 30 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वयं की सजगता ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का सशक्त माध्यम है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो पाए इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वहीं आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज जरुर लगवाए। जिलावासियों ने स्वास्थ्य व सुरक्षा की दिशा में सूझबूझ का परिचेय देते हुए कोरोना से बचाव में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में अनेक पर्व आ रहे है। पर्वों का हमारे जीवन मे बडा सामाजिक व धार्मिक महत्व है। परंतु अभी भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे त्यौहार के अवसर पर निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। आमजन की सजगता के साथ सरकार व प्रशासन का सहयोग कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में महत्वपूर्ण कड़ी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहे और यह भी सुनिश्चित करे की ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान में प्रवेश न करे। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जरूरी कार्य से ही निकलें और घर से बाहर निकलते हुए मास्क, फेस कवर का प्रयोग करे व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर को आने से रोकने के लिए आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करेंगे और कोविड-19 की दिशानिर्देशों की पालना करेंगे तो निश्चित ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा।