केन्द्रीय विद्युत एवं भारी उद्यौग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने निफ्ट सेक्टर 23 में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 48 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए सोंपे नियुक्ति पत्र
- रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को प्राथमिका देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम-कृष्ण पाल गुर्जर
- नये भर्ती किए गए अधिकारी अगले 25 वर्षों के अमृत काल के दौरान करेंगे देश की जनता की सेवा
पंचकूला, 20 जनवरी- केन्द्रीय विद्युत एवं भारी उद्यौग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की वचनबद्धता के तहत आज नैशनल इंस्टिट्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी सेक्टर 23 में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 48 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र सोंपे।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान में अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, केन्द्रीय माल और सेवाकर पंचकूला के मुख्य आयुक्त राजेश सोढी, आयुक्त श्री राजन दत्त और उप आयुक्त शुभदीप कौर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय माल और सेवाकर विभाग पंचकूला द्वारा किया गया। श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने परंपरागत दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया।
रोजगार सृजन में सहायक इन मेलों का आयोजन आज देश भर में एकसाथ 45 स्थानों पर किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए 71 हजार नव नियुक्तों को दिल्ली में वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने नव नियुक्त कर्मयोगी प्रारंभ से भी बातचीत की और उनके अनुभव भी जाने।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा से ही रोजगार सृजन, नवाचार और प्रोद्यौगिकी का लाभ उठाने तथा अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को मूल लक्ष्य मानने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को प्राथमिका देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। पूर्व में मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन और कौशल विकास कार्यक्रम जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का देश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन में प्रमुख योगदान रहा है। रोजगार मेला, रोजगार सृजन में सहायक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में मिशन मोड में भर्ती अभियान चल रहा है जिसके तहत एक वर्ष में लगभग 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। इससे निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों और संगठन में 71 हजार से अधिक नियुक्त अभ्यार्थी रेलवे, स्वास्थ्य, डाक, राजस्व और श्रम व रोजगार जैसे विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उन्होंने कहा कि नये भर्ती किए गए अधिकारी उस समय सरकार में कार्यभार ग्रहण करेंगे जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है और उन्हें अगले 25 वर्षों के अमृत काल के दौरान देश की जनता की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और @2047 का भव्य गवाह बनेंगे। देश भर में बड़ी संख्या में भर्ती से आर्थिक गतिविधियों को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर भर्तियां करने के अलावा विभिन्न सरकारी संगठनों में कार्यरत सभी अधिकारियों को समय पर पदोन्नती देने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने काहा कि सभी स्तरों पर समय पर पदोन्नती के साथ प्रवेश स्तर के पदों पर अधिक रिक्तियां सृजित होंगी।
इस मौके पर केन्द्रीय माल और सेवाकर पंचकूला के मुख्य आयुक्त राजेश सोढी ने स्वागतीय भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि आयुक्त श्री राजन दत्त ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर माल और सेवाकर पंचकूला के अतिरिक्त आयुक्त श्री अविनाष बंसल, अमनदीप सिंह और सुखचैन सिंह, निफ्ट पंचकूला के निदेशक अमनदीप सिंह ग्रोवर, भाजपा पंचकूला के महामंत्री विरेन्द्र राणा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा और नवनियुक्त युवा भी उपस्थित थे।