Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए कारगिल विजय दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है

पंचकूला 26 जुलाई- केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए कारगिल विजय दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है। इस दिन 21 साल पहले कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री ने आने वाले रक्षाबंधन का पावन पर्व की बधाई देते कहा कि इन दिनों कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं। कई लोग इसे वोकल फार लोकल से भी जोड़ रहे है और यह बात सही भी है। पीएम मोदी ने अपील कि जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, तो मास्क उतारते हुए पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स, नर्सिज व हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए जिन्होंने एक तरफ हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना सिखाया है और दूसरी ओर कठोर परिश्रम, व्यवसाय, नौकरी, पढाई, जो भी, कर्तव्य हम निभाते हैं, उसको गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उसको भी नई ऊंचाई पर ले जाना है जिन्होंनेे गांवों से छोटे शहरों से, सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं ओर सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग संकटों के बीच भी नए-नए सपने संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने नौजवानों से आग्रह किया है कि वे आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन किया है, जिन्होंने मां भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा आचार, व्यवहार, वाणी, बयान, मर्यादा, लक्ष्य सभी, कसौटी पर खरे उतरने चाहिए ताकि हम जो कर रहे हैं ,कह रहे है, उससे सैनिकों का मनोबल और उनका सम्मान बढ़े।

https://propertyliquid.com/


श्री कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी हम किसी बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं, जो हमारे देश को बहुत नुकसान करती हैं। कभी-कभी जिज्ञासावश संदेश फारवर्ड करते गलत व सही का पता नही चलता। इस अवघारणा को बदल कर अपने जीवन में सुधार लाना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश आज जिस ऊंचाई पर है, वह कई ऐसी महान विभूतियों की तपस्या की वजह से है, जिन्होंने, राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्हीं महान विभूतियों में से एक हैं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आज कारगिल विजय दिवस पर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बताई गई बातों का गहराई से चिंतन करें ओर उनका अनुसरण करें। इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, निजी सचिव राजेश सपरा व पी. ए. सन्नी राजपूत भी साथ रहें।