Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

केंद्रीय वाणिज्य विभाग के निदेशक आलोक मालवीय ने जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो की करी समीक्षा

पानी के टैंकरों की समस्या को खत्म करने के लिए जल भ्ंाडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 मई- केंद्रीय वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री आलोक मालवीय आज जिला पंचकूला में जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो की समीक्षा करने के लिए पंचकूला पहुंचे और जिला पंचकूला के मोरनी ब्लाक में जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो का निरिक्षण किया।


उन्होने पानी के टैंकरों की समस्या को खतम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जल भ्ंाडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए । श्री आलोक मालवीय ने  शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सैक्टर -20, में बनाये गए एसटीपी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने पौधारोपण भी किया।


उन्होने रायपुरानी खण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का भी दौरा किया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल ने श्री आलोक मालवीय को जिला पंचकूला स्थित विभिन्न कार्य स्थलों का दौरा भी करवाया।  


श्री आलोक मालवीय ने उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी, श्री गगनदीप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला तथा श्री अनुराग गोयल, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग द्वारा जिला पंचकूला में किए गए कार्येा की प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com/