कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन
पंचकूला, 16 अक्तूबर- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की इंचार्ज डॉ श्रीदेवीतल्लापरगड़े ने बताया कि केंद्र द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुसूचित जाति व जनजाति के पढ़े-लिखे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवंबर- दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के व्यवसाय प्रशिक्षण ग्रहण करके बेरोजगार युवा-युवतियां छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू करके ना केवल अपनी आजीविका सुधार सकते हैं बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में अपना व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद केंद्र द्वारा सहायता सामग्री भी दी जाएगी। अनुसूचित जाति व जनजाति के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों, जिन्होंने पहले इस तरह के प्रशिक्षण ग्रहण नहीं किए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी तथा ऐसे प्रतिभागियों के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र राशन कार्ड अनिवार्य होगा। जिन्होंने पहले से प्रशिक्षण ग्रहण कर लिया है उनको प्रशिक्षण में जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में स्प्रे तकनीक, फल-सब्जी परिक्षण व संस्करण, नर्सरी उत्पादन तकनीक, कटिंग-टेलरिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में नए पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी युवा-युवतियां इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं, वो 0172-2583992 पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।





