कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : डी.एस यादव
विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले कृषि अनुदान का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करवाना जरूरी कर दिया है।
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से हिदायत जारी की गई है कि किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान प्राप्त करने के पोर्टल पर फसल का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि किसान यदि पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन दर्ज नही करवाता है तो उसे अनुदान के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से आह्नान किया है कि वे अपना रजिस्टेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर समय रहते करवालें, ताकि वे कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान राशि का लाभ उठा सकें।