कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 8 व 9 को
कृषि विभाग की सीआरएम योजना के तहत जिन किसानों ने वर्ष 2019-2020 के दौरान कृषि यंत्र अनुदान पर लिए है उन किसानों के पराली प्रबंधन कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 8 व 9 जनवरी को किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि 8 जनवरी को प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक खंड सिरसा, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा, रानियां, बड़ागुढा के किसान अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन उप निदेशक कृषि सिरसा कार्यालय में तथा खंड औढां व डबवाली के किसान 9 जनवरी को उपमंडल कृषि अधिकारी डबवाली कार्यालय में प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में सीआरएम स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर/ श्रेडर / मल्चर, शर्ब मास्टर / कट्टर कम स्प्रेडर, रिवर्सिबल एमबीप्लो, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, रोटावेटर व समैम स्कीम के तहत स्ट्रा बेलर यूनिट, हे रेक आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन जिन ग्राम पंचायतों ने स्ट्रा बेलर, हे रेक अनुदान पर लिए हैं, वे भी अपने खंड अनुसार भौतिक सत्यापन करवाए। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा व अनुदान राशि की पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!