उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कृषि एवम् किसान कल्याण विभाग में जिन किसानों ने 29 फरवरी 2020 तक कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन किया

For Detailed News-

पंचकूला 11 जून- कृषि एवम् किसान कल्याण विभाग में जिन किसानों ने 29 फरवरी 2020 तक कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन किया था उन किसानों के लेजर लैंड लेवलर को छोड़कर अन्य कृषि यंत्रों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसलिए किसान लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय साइट www.agriharyanacrm.com पर अपने आवश्यक कागजात अपलोड करवा दे।

https://propertyliquid.com/


सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल ने बताया कि जिला के किसानों के आवेदन कोविड महामारी के दृष्टिगत स्वीकार कर लिए गए है। जिन किसानों ने पिछले 4 साल के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है वे इसके लिए पात्र नहीं है। जिनके पास जिला के रजिस्टर्ड ट्रैक्टर है वे बिना परमिट लिए अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उनके बिल ई वे बिल , कृषि यंत्रों की फोटो व स्वघोष्णपत्र विभागीय पोर्टल पर निश्चित तिथि तक अपलोड कर दे। आरक्षित श्रेणी में अतिरिक्त लाभ हेतु संबंधित कागजात लघु एवम् सीमांत किसान आधार कार्ड की कॉपी, पेन कार्ड , बैंक डिटेल, ऑनलाइन आवेदन की रसीद , ट्रैक्टर के पंजीकरण की कॉपी इत्यादि मशीनों के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाएं। किसी प्रकार की कोई कमी के लिए सम्बन्धित किसान अनुदान के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अधिकारी के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!