कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया आयोजित
पंचकूला, 24 फरवरी- जिला पंचकूला में स्थित उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री उपेन्द्र सहरावत, सहायक संाख्यिकी अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में गेंहू, जौ, सरसों, चना और सुरजमुखी इन चार फसलों का कटाई प्रयोग के माध्यम से फसलों की औसत पैदावार का पता लगाया जाता है। फसलों की औसत पैदावार की सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा यह प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से करवाये जाएंगे। कर्मचारियों को उन्हें दिए गए किले नंबर का चयन करके फसल कटाई प्रयोग करने की हिदायत दी गई तथा औसत पैदावार के साथ खेत में डाले गए बीज, खाद, दवाई और पानी का भी विवरण तैयार करने के लिए भी कहा गया।
श्री उपेन्द्र सहरावत ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में श्री अजय नरवाल, बी0ए0ओ0, श्री0 कपिल, जिला प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, श्रीमती रूबी, एन0एस0ओ0 श्रीमती मेघा गुप्ता, एस0ए0, श्री जसवीर सिंह, पी0ओ0 व जिला पंचकूला मेें कार्यरत ए0डी0ओ0, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 व सुपरवाइजर उपस्थित थे।