अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

किसान व सोसायटी एक दिसम्बर तक जमा करवाए बिल व कागजात

सिरसा, 26 नवंबर।

For Detailed News-


               कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी पंजीकृत सोसायटी कस्टम हायरिंग सैंटर के लिए ऑनलाइन बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर कर दी गई है।

https://propertyliquid.com


                सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में जो किसान कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड कर चुके है, वे किसान कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र, आनॅलाइन आवेदन स्लीप, टैक्ट्रर की वैद्य आरसी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, बैंक पास बुक की कॉपी, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र (यदि आवेदक इस कैटेगिरी से है), मेरी फसल-मेरा ब्यौरा का पंजीकरण प्रमाण पत्र, सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में एक दिसंबर तक जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दस्तावेज किसान द्वारा स्वयं सत्यापित हो। किसान अपने साथ सभी उक्त दस्तावेजों की मूल कॉपियां एंव पासपोर्ट रंगीन फोटो साथ में जरूर लाए। उन्होंने बताया कि जो पंजीकृत सोसायटी कस्टम हायरिंग सैंटर के लिए कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर चुके है, वे सोसायटी आनॅलाइन आवेदन स्लीप, कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र व अन्य दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में एक दिसंबर तक जमा करवाएं, उक्त सभी दस्तावेज सोसायटी के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा स्वयं सत्यापित हो।