*Chandigarh Mayor urges UT Administrator for urgent financial support to sustain essential services in city*

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान- उपायुक्त

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं  किसान- उपायुक्त

पंचकूला, 9 फरवरी।   भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। 


उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में विशेष तौर पर एक ओर महत्वपूर्ण बिन्दू शामिल किया गया ह,ै जिसके तहत डेयरी फार्मर, मत्सय पालक एंव पीगरी फार्मर व भेड़-बकरी पालक सहित अन्य पशुपालक किसान चाहे वे भूमिहीन हांे अथवा भूमिधारक हो पशु किसान क्रैडिट बनवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें गारंटी में   कोई सैक्युरिटी रखने की जरूरत नहीं है। इसमें क्रैडिट की लिमिट 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है। इस अभियान के तहत जो भी किसान इस पशु किसान क्रैडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।  प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा से 15 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है वे अपनी बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान के्रडिट कार्ड वाले किसान किसान क्रेडिट कार्ड की सक्रियता व नई सीमा को मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए लिमिट में वृद्धि के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री आहूजा ने जिले के समस्त बैंकों को भी निर्देश दिए कि वो इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।  उपायुक्त ने इस अवसर पर पशुपालन व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने मंे बैंकर्स का साथ दें व किसानों को जागरूक करें। भूमिहीन पशुपालकों को गरीबी की दलदल से निकालने में यह योजना रामबाण साबित होगी। 


उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक सरल फार्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंकों की वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन व एग्रीकूप डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए। यह फार्म सभी बैंकों और कामन सर्विस सैंटर्स पर भी उपलब्ध है।  राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़ व पीएनबी लीड बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपो दमन सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 सुखदेव राठी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!