अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

किसान का एक बाजार का सपना होगा पूरा-केन्द्रीय मंत्री

पंचकूला 4 अक्तूबर – केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी सोनिया गांधी नौटंकी करने से बाज नही आते ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की आमदनी दुगुना करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और उनकी आमदनी दुगुना करने पर ही दम लेंगे किसानों के हितों की रक्षा करने में प्रधानमंत्री पूरी तरह से सक्षम है !
श्री कटारिया ने कहा कि तीनों नए कानूनों से भारत के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे, किसानों की आमदनी दुगनी होगी और किसानों के पास विकल्प होगा कि वे चाहे अपनी फसल मंडी में बेचे या मंडी से बाहर ! उन्होंने कहा कि इन नए कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। खेती किसानों में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे! कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी ! किसानों का एक देश -एक बाजार का सपना भी पूरा होगा ! उन्होंने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी तथा सरकारी खरीद की पहले की तरह जारी रहेगी !

For Detailed News-


श्री कटारिया ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर साल में हरियाणा के किसानों को गेहूं धान, बाजरा के मूल्य के अतिरिक्त अन्य कृषि योजनाओं के अंतर्गत लाभ 81000 करोड रुपए प्रदान करा रहे हैं केंद्र व राज्य सरकार हरियाणा प्रदेश के किसानों की सबसे बड़ी मददगार है हमने पिछली बार किसानों को 5300 करोड रुपए मुआवजे के रूप में दिया था !

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने बताया कि कांग्रेस ने जहां 10 साल में कृषि बजट में 8.5 बढ़त की हमने 38.5 की बढ़त की है हमने किसानों को 16.38 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया है !

nbf


उन्होंने हाथरस की दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा सीबी,आई जांच सिफारिश करने डीएम, एसपी, डीएसपी को सस्पेंड करने का वह सीट बिठाए जाने के बाद भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी राजनीतिक रोटियां सेकने चाहती हैं लेकिन देश की जनता ने पहले उनके नापाक इरादों पर पानी फेरा है और इस बार भी मुंहतोड़ जवाब देगी ! देश की जनता चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ी है !