*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*कालका विधानसभा के लिए 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 12 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज कालका विधानसभा में 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किये। 

   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया के समक्ष आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी बलबीर कुमार, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह ने एक-एक नामाकंन पत्र दाखिल किया। वहीं गीता देवी, अमित शर्मा, विशाल, प्रीति व चतर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये।

   उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।  पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com