Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कल 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली की सभी तैयारिया पूरी- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की देंगे सौगात

-पंचकूला में आयोजित होने वाली जन विकास रैली होगी ऐतिहासिक, बनायेंगी नये कीर्तिमान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कल 10 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिये गये हैं।


श्री गुप्ता आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में रैली के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने उपरांत पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल एक विशाल जन विकास रैली को संबोधित करेंगे और पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रैली में पिछले 7 वर्षों में प्रदेश की विकास गाथा और पंचकूला में किये गये विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखने के साथ साथ जनहित में लागू की जाने वाली आगामी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचकूला, पिंजौर व कालका में जाकर लोगों व कार्यकर्ताओं को रैली में भारी संख्या में पंहुचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों में इस रैली में लेकर काफी उत्साह दिखाई दें रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि कल आयोजित होेने वाली विशाल जन विकास रैली ऐतिहासिक होगी और नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।