हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने किया एक दिवसीय दृश्य कला चित्रकला कार्यशाला का उदघाटन

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय दृश्य कला चित्रकला कार्यशाला का उदघाटन किया।


इस प्रदर्शनी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजन वैसाखी उत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (चित्रकला) श्रीमती रेनु हुड्डा के नेतृत्व में करवाया गया।


इस कार्यशाला में छह कलाकारों ने भाग लिया जिनके द्वारा वैसाखी पर आधारित कैनवास पेंटिंग बनाई गईं। पेंटिंग कलाकारों में अंशिका कपूर, पंचकूला, मोहन जांगड़ा, रोहतक, सुनील कपूर, चण्डीगढ, गौरव कश्यप कुरूक्षेत्र केआर कौहली पंचकूला व भवेश डांगी चण्डीगढ शामिल हैं।


एक दिवसीय दृश्य कला (मूर्तिकला) का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) श्री हृदय प्रकाश कौशल के नेृतृत्व में करवाया गया। इसमें हरियाणा राज्य से 10 युवा कलाकारों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/