IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभागएवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का किया जा रहा है आयोजन

– जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

– जल संरक्षण के साथ-साथ नशा मुक्ति के बारे में भी लागों को करें जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिव शक्ति कला मंच द्वारा जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  


इस अवसर पर उपायुक्त एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण आवश्यक है और इसके लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जल के सदुपयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम लोगों को जल संरक्षण के साथ-साथ नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिए दिये गए सात सरोकारो में नशामुक्त पंचकूला भी एक सरोकार है।


नुक्कड़ नाटक दल के लीडर गुलाब सिंह ने बताया कि पहले चरण में पंचकूला के तीन खण्डों-मोरनी, रायपुररानी तथा बरवाला  में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा अभी तक रायपुररानी तथा बरवाला खण्ड के 20 गांव कवर किए जा चुके हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, डीआरओ नरेश कुमार एवं लघु सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।