कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों में किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन-महावीर कौशिक
– निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन-डीसी
पंचकूला, 19 मई- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों-अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतकतथा करनाल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त व कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागी जिस मंडल का निवासी है वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-8 से 16 वर्ष, 16 वर्ष से 36 वर्ष तक तथा 36 वर्ष से अधिक से लेकर किसी भी आयु वर्ग तक। यह प्रतिभागी की आयु सीमा 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करता हो। आयु के प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा शिक्षा प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रतियोगिता हेतु दल का लीडर, कलाकार, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का विवरण, कला विधा तथा शीर्षक सहित विभाग में ई-मेल के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 5 मई सायं 5 बजे तक भिजवाएं।
उन्होंने बताया कि समूह प्रतियोगिता के लिए संगीत में हरियाणवी लोकगीत व हरियाणवी गीत, समूह नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य तथा हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका (स्क्टि) को शामिल किया गया है जबकि एकल संगीत में हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी गीत तथा रागनी, नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य व हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में मोनो एक्टिंग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रस्तुति हेतु एक दल में अधिकतम 15 कलाकार (सहायक संगीतज्ञों सहित) भाग ले सकते हैं तथा एकल प्रस्तुति हेतु कलाकार क साथ अधिकतम 4 पेशेवर संगीतज्ञ तथा नृत्य के संदर्भ में 2 गायक तथा 4 पेशेवर संगीतज्ञ भाग ले सकते हैं, जिन्हें आयुसीमा में छूट दी जाएगी नृत्य की प्रस्तुति जीवंत तथा रिकार्डिंग दोना पर दी जा सकती है, परंतु केवल पारंपरिक लोकगीत/गीत की इसके लिए मान्य होंगे और फिल्मी धुनों/एलबम का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। रंगमंच प्रतियोगिता में कलाकार द्वारा प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में देनी अनिवार्य होगी। सामूहिक प्रस्तुति अवधि 7 से 10 मिनट रहेगी तथा एकल प्रस्तुति केलिए अवधि 5 से 7 मिनट रहेगी।
श्री कौशिक ने बताया कि दृश्य कला के लिए चित्रकला हरियाणवी संस्कृति पर आधारित होनी चाहिए जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसी प्रकार मूर्तिकला प्रतियोगिता हरियाणवी संस्कृति पर आधारित, क्ले मौडलिंग के लिए साईज़ 1’x1’x1’ फुट एवं पीओपी रिलीफ टायल कार्विंग के लिए साईज 12’’x12’’x2’’ इंच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 6 घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए अपने औजार व आवश्यक सामग्री साथ लेकर आएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ई-मेल या पत्र के माध्यम से दे दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक, सामप्रदायिक भावना को बढावा देने वाली टिप्पणियां वर्जित हैं।