Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

कक्षा-9 के लिए 11 फरवरी को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन समांतर प्रवेश परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- कक्षा 9 वीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन समांतर प्रवेश परीक्षा-2023 की परीक्षा 11 फरवरी को प्रात 11.15 से 1.45 तक परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में आयोजित करवाई जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस परीक्षा  के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। विद्यार्थी प्रवेश पत्र के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in  या nvsadmissionclassnine.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को यूजर आई डी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर 10.30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें और प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के सुरक्षा उपायों का अवश्य पालन करें। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में संपर्क कर सकते है।

s://propertyliquid.com