MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कक्षा 1 से 5 की पुस्तकें विद्यालयों में पहुंची

28 फरवरी से 6 से 8र्वी कक्षा की पुस्तकों का वितरण भी होगा शुरू

For Detailed


पंचकूला,चंडीगढ़, 27 फरवरी (    ) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफत पाठ्यपुस्तकें प्रदान करता है। इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त डाटा के अनुसार अब तक प्रदेश में पहली कक्षा की 77674, दूसरी की 75342, तीसरी की 89329,  चौथी की 116004 व पाचंवी की 120884 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं।


        प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम में पहली कक्षा की 12984, दूसरी की 12637, तीसरी की 14084, चौथी की 16086 व पांचवी की 19525 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। इसी प्रकार नूंह जिले में पहली कक्षा की 30514, दूसरी की 29981, तीसरी की 34261,  चौथी   की 30852 व पांचवी की 32148 पुस्तकें, पलवल में पहली कक्षा की 10807, दूसरी की 10253, तीसरी की 14339,  चौथी   की 15008 व पाचंवी की 14799 पुस्तकें, पानीपत में पहली कक्षा की 11522, दूसरी की 11070, तीसरी की 12080,  चौथी  की 12607 व पांचवी की 12834 तथा सिरसा में पहली कक्षा की 11927, दूसरी की 11401, तीसरी की 14565,  चौथी की 15204 व पांचवी की 14967 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। वहीं सोनीपत व फतेहाबाद में  चौथी  व पांचवीं की क्रमशः 11720 व 12152 एवं 14527 व 14459 भेजी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि अभी इन जिलों के कुछ विद्यालयों में पहुंचना बाकी है। इस बार विभाग का लक्ष्य नए सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तकें पहुंचाना है। 28 फरवरी से 6 से 8वीं की पुस्तकें भी विद्यालयों में पहुंचनी आरंभ हो जाएंगी।

https://propertyliquid.com/