Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

कंटेनमेट जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण- मिश्रा

कंटेनमेट जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण- मिश्रा

For Detailed News-

पंचकूला 10 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है। वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ नरेश सैनी ने चर्च वाली गली खेरा सीताराम, कालका डाॅ0 तरूणा प्रेमी ने आशियाना फ्लेट मदनपुर सैक्टर- 26, सैक्टर कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….