कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में प्रीत नगर गली नंबर 13 बेगू रोड़, मेला ग्राउंड रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट के सामने गली नंबर एक, गली नंबर 4 नजदीक ट्यूबवेल मेला ग्राउंड व सुभाष कॉलोनी गली नंबर 1 (01666-246001), कीर्ति नगर राम गली बेगू रोड़ (94162-57609), डीसी कॉलोनी गली नंबर 3 बरनाला रोड़, पे्रम नगर सैंनी धर्मशाला के पीछे, मुख्य गली संत कबीर स्कूल व राम कॉलोनी गली नंबर 3 (01666-247300), हिसार रोड़ नजदीक एसबीआई/पुल, गोविंद नगर गली नंबर 5, नजदीक भारतीय स्टेट बैंक / पुल, गोबिंद नगर गली नंबर 5 व गंाधी नर्सिग होम वाली गली व खैरपुर जंडी वाली गली नजदीक आरसीएच सेंटर (93557-96000), चत्तरगढ़ पट्टी वार्ड नंबर 31 नजदीक लेख राम की चाकी (94169-24113), रानियां गेट ग्रोवर स्वीट्स के सामने व गांधी आश्रम वाली गली रानियां गेट (86838-97518), इंद्रपुरी मौहल्ला मुलतानी कॉलोनी नेशनल टाइप वाली गली नजदीक शिव चौक व नामधारी वाली गली (01666-220613), एफ-ब्लॉक (01666-240724), हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट-2 व 3 (01666-247135), सी-ब्लॉक नजदीक आनंद वाटिका वाली गली व डी-ब्लॉक श्री दुर्गा माता मंदिर के सामने वाली गली (01666-240289, 240091), गौशाला रोड़ नजदीक श्री वाल्मीकि चौक व भादरा बाजार शंखु वाली गली (01666-220815), मंडी डबवाली वार्ड नंबर 12 विकास मॉडल स्कूल वाली गली व निंरकारी भवन के पीछे (01668-222784), वार्ड नंबर 15 डॉ. रवि वर्मा वाली गली (94662-60569), वार्ड नंबर 21 गली निर्मल प्रधान वाली गली नंबर 3 (94667-79977), वार्ड नंबर 17 राजू ढाबे वाली गली (01668-227253), गांव तेजाखेड़ा सरकारी हाई स्कूल के पीछे (सरपंच 87082-46818/ग्राम सचिव 81686-88084), ऐलनाबाद में ढाणी चंदु की बेहरवाला रोड़ (सरपंच 94161-84766/ग्राम सचिव 98130-97321), वार्ड नंबर 3 गणेश मंदिर वाली गली (01698-220352/93066-78952), मंडी कालांवाली वार्ड नंबर 7 नजदीक श्री हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर 13 जागिड़ सिंह कॉलोनी व वार्ड नंबर 15 (01696-222014), गांव पनिहारी रामदेव मंदिर वाली गली (01666-258681), गांव नाथूसरी चोपटा गली मास्टर कॉलोनी वाली (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 98126-88492) व गांव नाथूसरी कलां नजदीक खेड़ी रोड़ (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 70152-44973), खंड डबवाली गांव अबूबशहर वार्ड नंबर 9 व नजदीक श्री हनुमान मंदिर (सरपंच 94670-44446/ग्राम सचिव 98128-29936), खंड ऐलनाबाद गांव मिठ्ठी सुरेरा नजदीक गौशाला (सरपंच 94163-35172, ग्राम सचिव 70152-80858), गांव तलवाड़ा खुर्द ओबीसी बैंक वाली गली (सरपंच 94169-79909/ग्राम सचिव 94664-82483), खंड रानियां गांव सादेवाला वार्ड नंबर 8 (सरपंच 94167-69306/ग्राम सचिव 81683-78501), गांव ननुंआना (सरपंच 94163-03164/ग्राम सचिव 94673-30023), खंड ओढा गांव भागसर वार्ड नंबर 2 (सरपंच 90507-79501/ग्राम सचिव 99967-86035) व गांव ओढा सिरसा-डबवाली रोड़ (01696-251257) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।