कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में शिव चौक इंद्रपुरी मौहल्ला नजदीक डीएवी हाई स्कूल गली नंबर एक (01666-240555), रानियां गेट नजदीक पटेल चौक (01666-240555), भीम कॉलोनी नजदीक श्री रामदेव मंदिर (01666-220778), बी-ब्लॉक नजदीक पार्क, सी-ब्लॉक नजदीक सदभावना मार्ग व ई-ब्लॉक नजदीक मैन चौक (01666-240289, 240091), कीर्ति नगर गली नंबर 8 (94162-57609), चत्तरगढ़ पट्टी जलघर के सामने (01666-247300), खैरपुर नजदीक एफसीआई गौदाम (01666-243459), अग्रसेन कॉलोनी नजदीक बेस्ट ऑनलाइन स्टोर गली नंबर 6, डीजे पब्लिक स्कूल के सामने व गली विकास स्कूल वाली गली नंबर 10 (01666-237908), मंडी डबवाली वार्ड नंबर एक पुराना पोस्ट ऑफिस रोड़ (01668-222211), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 3 नजदीक अग्रवाल धर्मशाला, वार्ड नंबर 4 एमपी महाविद्यालय वाली गली व वार्ड नंबर 5 रंगीला एमसी वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 9 बाबा रामदेव वाली गली व नजदीक पुराने श्री हनुमान मंदिर (01668-223902), वार्ड नंबर 17 राजीव नगर नजदीक श्री शीतला माता मंदिर व वार्ड नंबर 18 जवाहर नगर गली नंबर 6 (01668-227253), मंडी डबवाली वार्ड नंबर 7 जंभेश्वर नगर गली नंबर 4 (01668-222663), खंड ओढ़ां के गांव दादू नजदीक दशमेश गुरूद्वारा साहिब (87083-65803), गांव चोरमार खेड़ा (सरपंच 98123-52652, ग्राम सचिव 98126-06333), गांव खुईयां मल्काना (सरपंच 72718-00003, ग्राम सचिव 94161-28623), मंडी कांलावाली वार्ड नंबर 7 व वार्ड नंबर 8 (01696-222014) को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त खंड नाथूसरी चौपटा के गांव ताजियाखेड़ा फूलकां रोड़ (सरपंच 98138-11844, ग्राम सचिव 94669-13008), ढाणी रामपुरा बागडिय़ा नजदीक बस स्टैड (सरपंच 94167-58200, ग्राम सचिव 99962-49739), गांव लुदेसर में भगत सिंह सिहाग वाली गली (सरपंच 98139-04454, ग्राम सचिव 94683-35184), जमाल वार्ड नंबर 17 (सरपंच 94166-18097, ग्राम सचिव 94669-13008), खंड सिरसा के गांव खैरेकां भाटी लैब वाली गली (सरपंच 94671-31232, ग्राम सचिव 98134-89054), गांव मंगाला मस्जिद वाली गली (सरपंच 97299-73999, ग्राम सचिव 86859-00019), खंड बड़ागुढा के गांव बुर्ज कर्मगढ नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल (सरपंच 99960-64805, ग्राम सचिव 94169-28623), गांव बड़ागुढ़ा नजदीक माता मंदिर (सरपंच 94165-08106, ग्राम सचिव 94670-50526), खंड ऐलनाबाद के गांव केशुपुरा नजदीक चड़ीगढ मौहल्ला (सरपंच 94164-02967, ग्राम सचिव 98126-33308), गांव संत नगर एलियान ढाणी (सरपंच 99914-70106, ग्राम सचिव 98126-88492), खंड रानियां के गांव बालासर वार्ड नंबर 11 (सरपंच 98121-01324, ग्राम सचिव 80592-63700), गांव केहरवाला वार्ड नंबर 5 (सरपंच 89014-27060, ग्राम सचिव 94164-02692), खैरपुर नजदीक हुड्डा चौक रेलवे क्रोसिंग गली नंबर एक (93557-96000), राम कॉलोनी गली नंबर 3 बरनाला रोड़ (01666-247300), हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट 2 (01666-247135), मुख्य खाई वाली गली नजदीक परशुराम चौक (01666-237908), शाह सतनामपुरा डेरा सच्चा सौदा मोटर नंबर 32 नजदीक बायोगैस प्लांट (97292-77700), गोल डिग्गी चौक जमाल रोड़ नजदीक लुथरा मोबाईल (01666-220778), सरस्वती कॉलोनी खाजाखेड़ा रोड़ (01666-240555) व ढाणी अलीपुर वार्ड नंबर 9 टीटूखेड़ा चक्की वाली गली (सरपंच 96717-98003, ग्राम सचिव 86859-00019) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।