*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 31 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम न बर जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में एडीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), हुडï्डा सैक्टर-20 प्राइमरी स्कूल वाली गली (01666-247135), बेगू रोड़ गली डा. वेद बेनीवाल वाली टी-प्वाइंट (01666-246001), बेगू रोड़ नजदीक बंसी सचदेवा के निवास (01666-246001), खैरपुर कॉलोनी नजदीक सैंट्रल स्कूल (01666-247300), खैरपुर दयाल नगर गली नंबर 3 तथा गुरु नानक नगर नजदीक भाटिया धर्मशाला (99922-55766), परशुराम चौक खाईवाली गली (01666-237908), नोहरिया बाजार वार्ड नंबर 26 गली श्री शनि देव मंदिर वाली (01666-220815), कंगनपुर रोड़ गली नंबर 4 (01666-246248), खन्ना कॉलोनी सवेरा वाली गली टी-प्वाइंट हिसार रोड़ (01666-222626), शक्ति नगर गली नंबर 2 बरनाला रोड़ (01666-247300), खंड सिरसा के गांव केलनियां के वार्ड नंबर 7 (सरपंच 94674-94549, ग्राम सचिव 97280-22239), ांड बड़ागुढा के गांव साहुवाला प्रथम वार्ड नंबर 5 (सरपंच 90507-00084, ग्राम सचिव 94169-28623), गांव छतरियां भंगु रोड़ (94166-72695), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 1 व 7 (01668-222784), खंड डबवाली के गांव झु_ïी ोड़ा (सरपंच 94660-04415 / ग्राम सचिव 94161-57606), गांव रत्ताखेड़ा (सरपंच 98124-85894, ग्राम सचिव 94174-86033), ांड ओढां के गांव पन्नीवाला मोटा के वार्ड नंबर 2 (सरपंच 89014-28112 / ग्राम सचिव 98126-06333), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 (01698-220690), वार्ड नंबर 10 नजदीक गली शिव मंदिर वाली (01698-220352 / 93066-78792) व मंडी कालांवाली के मॉडल टाउन गली आर-1 (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।