Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा

पंचकूला 31 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियां कारगर साबित हो रही है। इसलिए लोगों को इनका प्रयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।