उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता श्री नीरज चोपड़ा के सम्मान में भारतीय डाक विभाग हरियाणा परिमंडल द्वारा पानीपत प्रधान डाकघर के मुख्य गेट के नजदीक सोने के रंग का एक विशेष लेटर बॉक्स किया गया स्थापित-श्रीमती रंजू प्रसाद

For Detailed News-

पंचकूला, 12 अगस्त- टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचने वाले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता श्री नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व उपलब्धि के सम्मान में भारतीय डाक विभाग, हरियाणा परिमंडल के द्वारा पानीपत प्रधान डाकघर के मुख्य गेट के नजदीक सोने के रंग का एक विशेष लेटर बॉक्स स्थापित किया गया।


भारतीय डाक विभाग द्वारा यह निर्णय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता श्री नीरज चोपड़ा के सम्मान एवम युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है।


इस विशेष लेटर बॉक्स के स्थापना के अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद,  चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा समय-समय पर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि नीरज की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत  बनेगी ।

https://propertyliquid.com


उन्होंने यह भी बताया कि श्री नीरज चोपड़ा को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में बधाई संदेश ई-पोस्ट के माध्यम से पानीपत डाकघर में प्राप्त हो रहें हैं जिसके त्वरित वितरण हेतु डाक  विभाग  द्वारा विशेष  व्यवस्था की गई है।