*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 3 जुलाई।

For Detailed News-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभाग द्वारा किसानों के लिए विशेष योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना चलायी जा रही है जिसमे 3 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सौर पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किसानों के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में प्रथम फेज में 15 हजार ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। सौर ऊर्जा से चलने वाले इस पंप पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से सोलर पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। विभाग द्वारा अधिकृत सौर कंपनी के द्वारा किसानों के खेतों एवं टयूबवैल इत्यादि का सर्वे के पश्चात किसान अनुदान के बाद की राशि एडीसी कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट जमा कराएं। उन्होंने बताया कि जो किसान पम्प की राशि कार्यालय में जमा करवा चुके है, उनके पंप स्थापन कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया है उन किसानों के पंप प्रथम चरण में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान किसी सामुदायिक सेवा केंद्र / अटल सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और जमीन की फर्द दिखानी होगी।

https://propertyliquid.com/


किसान फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान :


एडीसी ने बताया कि कुछ फर्जी वेबसाइट भी किसानों को धोखा देने के लिए बनाई गई हैं। ऐसे में किसान इन फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें। फर्जी वेबसाइट से पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान में पंजीकरण के नाम पर किसानों से खर्चा मांग रही हैं। किसान सतर्क रहें और इन वैबसाइटों पर आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि किसान ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट एमएनआरवीडॉटजीओवीडॉअन (द्वठ्ठह्म्द्ग.द्दश1.द्बठ्ठ) तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरेड़ा डॉट जीओवी डॉट (222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ) पर योजना का पूरा विवरण देख सकते हैं।
तीन, पांच व साढे सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा सोलर वाटर पंप : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सोलर वाटर पंप तीन, पांच व साढे सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा है। इसमें किसान को तीन हॉर्स पावर पंप डीसी के लिए 42 हजार 342 रुपये, डीसी सरफेस के लिए 40 हजार 779 व एसी सबमर्सीबल पंप लेने के इच्छुक आवेदक को 41 हजार 390 रुपये जमा करवाने होंगे। पांच हॉर्स पावर डीसी के लिए 59 हजार 491, एसी के लिए 57 हजार 826 रुपये देने होंगे। साढे सात हॉर्स पावर का पंप एसी 83 हजार 860 रुपये एवं डीसी पंप 88 हजार 52 रुपये में दिया जाएगा। इसका ड्राफ्ट एडीसी कम सीपीओ सिरसा के नाम से बनवाया जाएगा। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया है कि वे योजना काअधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….