State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया का अहम योगदान : डीईओ संत कुमार

सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed News-

सूचनाओं की सत्यता व तथ्यों की सही जानकारी देना कार्यशाला का उद्देश्य : डा. अमित सांगवान


                  मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को दिशा व दशा देने में मीडिया की अहम भूमिका है। इंटरनेट के आगमन से जहां एक ओर सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना आसान हो गया है वहीं सूचनाओं के सुपर हाई-वे पर यह पता लगाना अत्यंत कठिन कार्य हो गया है कि कोन सी सूचना वास्तविक है व कोन सी सूचना तथ्यों से परे है। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया का अहम योगदान है। प्राध्यापकों को नवीनतम ज्ञान अर्जित करने के लिए तथ्यपरक पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचानी चाहिए।


                  जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि फैक्टशाला व गुगल न्यूज इनिसिएटिव के समर्थन तथा डाटा लिड्स के सहयोग से इंटरन्यूज द्वारा शुरु किया गया एक समाचार और सूचना साक्षरता कार्यक्रम देशभर में चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में सिरसा के अंदर भी मीडिया साक्षरता विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सिरसा ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के लिए किया गया। सूचनाओं की सत्यता व तथ्यों की सही जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

https://propertyliquid.com


                  इस कार्यक्रम में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक व फैक्टशाला ट्रेनर डा. अमित सांगवान ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सूचना के विभिन्न प्रकारों तथा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्राध्यापकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सूचना, प्रौद्योगिकी युग में सूचनाओं की भरमार है और सोशल मीडिया पर उपलब्ध लिखित सामग्री के साथ फोटो व वीडियो की सच्चाई केवल सॉफ्टवेयरों से पता नहीं लगाई जा सकती बल्कि अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना होता है। उन्होंने प्राध्यापकों से अनुरोध किया कि वे विद्यार्थियों को भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध संदेशों की गहनता से जांच पड़ताल करने के उपरांत ही उसे आगे भेजें। सोशल मीडिया पर उपलब्ध सूचनाओं पर यदि हम इसी तरह आंख बंद करके विश्वास करते रहे तो आने वाले समय में समाज के अंदर अविश्वास का संकट उत्पन्न हो जाएगा और यही कारण है कि आमजन को इस संबंध में जागरुक किया जाना समय की मांग है। सूचना को तथ्यों की कसौटी पर जांचना और परखना आज एक बड़ी चुनौती बन गया है। सोशल मीडिया ने प्रत्येक स्मार्टफोन धारक को प्रकाशक बना दिया है। यदि इस मीडिया के सकारात्मक पहलुओं को देखा जाए तो इसके संतुलित प्रयोग से युवा पीढ़ी को नई दिशा व दशा प्रदान की जा सकती है।


                  इस कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरुकता अभियानों से समाज को एक नई दिशा व दशा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की अलख जगा कर एक समृद्ध समाज स्थापित किया जा सकता है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करके डा. अमित सांगवान अपनी शिक्षक होने की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। इस ऑनलाइन कार्यशाला में सिरसा ब्लॉक के 50 से अधिक प्रधानाचार्यों व प्राध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और वक्ता से मीडिया साक्षरता व फेक न्यूज से संबंधित विभिन्न प्रश्र पूछे।