Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया ई-गिरदावरी का औचक निरीक्षण

डबवाली, 11 मार्च।

For Detailed News-


                 एसडीएम अश्वनी कुमार ने वीरवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव सक्ताखेड़ा, अबूबशहर, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, गंगा, गोरीवाला, मटदादू व मौजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, नायब तहसीलदार गोरीवाला अमित यादव, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।


                  एसडीएम ने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे।

https://propertyliquid.com