एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाए और गैर कानूनी धंधा करने वालों से सख्ती से निपटे हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
एसएसपी डॉ.अरुण सिंह बीती सांय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे और बैठक में अधिकारियों को उन्होंने उक्त निर्देश दिए। एसएसपी डॉ. सिंह ने कहा किनशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सूचना प्राप्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । उन्होने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर पकड तेज की जाए तथा अदालतो में चल रहे विभिन्न मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी करें, ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए। एसएसपी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ली और लबिंत मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। बैठक में डीएसपी आर्यन चौधरी, कुलदीप बैनीवाल, जगदीश काजला व राजेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!