In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

एम.के.साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा अवार्ड समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 30 नवंबर।  एम.के.साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा  वेबिनार के जरिये कवि सम्मेलन व अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।  इस दौरान शहर के कवियों के अलावा दूसरे शहर के कवियों ने  एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी तथा गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल मोह लिया , इससे समारोह में चार चाँद लग गये, ऑनलाइन वेबिनार में जुड़े सभी श्रोताओं ने पूर्ण आनन्द लिया और संपूर्ण समारोह को सराहा। ऑनलाइन किया गया यह समारोह पूर्णरूप से सफल रहा।   इस दौरान  प्रख्यात व प्रबुद्ध अतिथिगण कवि, शायर, गायक व  कलाकारों को एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला द्वारा अवार्ड व सम्मान से नवाज़ा गया।  एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला की  फाउंडर व अध्यक्ष डॉ.प्रतिभा ‘माही’ ने केदार नाथ ‘केदार’ (पंचकूला) को गोल्डन स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020, विजय कपूर  (चंडीगढ़) को सिल्वर स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020,सुश्री मोहिता जैन (गुरुग्राम) को सिल्वर स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020,  सागर सूद (पटियाला) को ग्रेट आइकॉन अवार्ड  एम.के.एस.ए 2020, तथा मीता खन्ना (कनाडा), गणेश दत्त (पंचकूला) ,  सुनीता नैन (पंचकूला),  सीमा गुप्ता (पंचकूला),  सुदेश नूर (पंचकूला),  सविता गर्ग ‘सावी'(पंचकूला) को ग्रेट मेमोरी अवार्ड  एम.के.एस.ए 2020  से नवाज़ा गया।   श्रो गणेश दत्त ने मंच संचालन करते समय बताया कि  डॉ.प्रतिभा ‘माही’ , जोकि ‘ *एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला (रजि० )* की फाउंडर व अध्यक्ष हैं तथा एक गज़लकार के रूप में  अपनी पहचान बना चुकी हैं और आज के दौर में अनेकों उपलब्धियाँ प्राप्त कर लगभग 17 वर्षों से साहित्य सेवा में संलग्न हैं और यह भी बताया कि ” उनके पति डॉ.मनोज कुमार गुप्ता , जो कि पशु पालन एवं डेरिंग विभाग , हरियाणा  में वेटरनरी सर्जन थे। उनका 2 नवम्बर 1998 में (ऑन ड्यूटी ) एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था। आज उनको 22 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।”  साहित्यिक क्षेत्र में डॉ.प्रतिभा ‘माही’ का पूरी दुनियां में नाम हो ये सपना उनके पति डॉ.मनोज कुमार गुप्ता का ही था , जो आज अपनी मंजिल की ओर दिन प्रति दिन अग्रसर है।  डॉ.प्रतिभा ‘माही’ वर्ष 2005 से अब तक डॉ.मनोज कुमार गुप्ता की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में सम्मान समरोह व कवि सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष कराती आ रही हैं।  इस वर्ष यह 16वां अंतरराष्ट्रीय वार्षिक अवार्ड समारोह है।  

https://propertyliquid.com