एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है।
पंचकूला 4 अक्तूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कि एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है। पात्र नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर नई मतदाता सूची और पहचान पत्र संबंधित मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम अपने बीएलओं के पास उपलब्ध मतदाता सूची में देख कर मतदाता सूची में शामिल किए गये नए मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को उपलब्ध करवा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा निर्धारित अन्य स्थानों पर भी प्रकाशन किया गया है। जो व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नये वोट बनवाएं जा सकते हैं। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2021 तक 18 साल या इससे अधिक हो जाएगी वे लोग अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। मतदाता सूची वर्ष 2021 का अंतिम प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की हैं कि जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फॉर्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास जमा करवा सकते हैं।
पात्र व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना फॉर्म राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकता हैं। नागरिक अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वेबसाइटwww-ceoharyana.gov.in www.nvsp.in पर अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं।