*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

एंटीबॉडी जांचने को 15 जून से शुरु होगा जिला में सीरो सर्वे: उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 13 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव और वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का स्तर जानने के लिए जिला में 15 जून से सीरो सर्वे शुरु किया जाएगा। प्रदेश में सीरो सर्वे अभियान का शुभारंभ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है और कितने फीसदी लोगों में कोरोना के प्रति हार्ड इम्युनिटी विकसित हुई है। सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों की खून के सैंपल लेकर जांच की जाती है। लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लडऩे वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। सीरो सर्वे से हमें कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।


उन्होंने बताया कि सर्वे में बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों के सैंपल लिए जाएंगे। इससे हमें पता चल पाएगा कि कोरोना संक्रमण का लोगों पर क्या असर पड़ रहा है, कितने लोगों में एंटीबॉडी डेवलप हुई, कितने लोग ऐसे रहे, जिन्हें कोरोना हुआ लेकिन पता नहीं चला। इस सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि किस किस क्षेत्र में कोरोना का कितना संक्रमण फैला और आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ। यही नहीं, इससे यह भी सामने आएगा कि कितने लोगों में कोरोना से लडऩे के लिए उनकी एंटीबाडी बन चुकी है। सीरो सर्वे सेरोलॉजी टेस्ट के जरिए किया जाता है, इस टेस्ट में व्यक्ति के शरीर में खास संक्रमण के खिलाफ बनने वाले एंटीबॉडीज की मौजूदगी का पता लगाया जाता है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में जिला में आठ शहरी व 12 ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर लोगों के खून का नमूने लिए जाएंगे। सिरसा शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चत्तरगढ पट्टïी, हुड्डïा जेई कॉलोनी, थेहड़ मेला ग्राउंड ऐरिया, डबवाली में वार्ड नंबर दो, वार्ड नंबर 14 में आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चत्तरगढ़ पट्टïी में शास्त्री नगर ऐरिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थेहड़ प्रीत नगर में सैंपलिंग की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गांव तिगड़ी, च_ïा, कुस्सर, नाइवाला, डिंग, मोचीवाली, रोड़ी, थिराज, देसूजोधा, खारियां, शेरपुरा व झोरडऱोही में सीरो सर्वे किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण पर पूर्ण अंकुश लगाने की प्रक्रिया में सीरो सर्वे बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए नागरिक स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अपना सहयोग दें।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि सीरो सर्वे का सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए इस कार्य के लिए 16 टीमें बनाई गई है जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सीरो सर्वे का कार्य करेंगी। ये टीमें मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में कार्य करेगी। इस टीम के अन्य सदस्यों में एएनएम, लैब टैक्निशियन व ऐरिया की आशा वर्कर शामिल हैं। सीरो सर्वे कार्य की निगरानी के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटियां भी लगाई गई है।