गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत घर से बाहर जाते हुए कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगों से की अपील

– त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी रखना होगा उचित ध्यान-उपायुक्त
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर जाते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का बहुत महत्व है और लोग इन्हें पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के दृष्टिगत हमें त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी उचित ध्यान रखना होगा। त्यौहारों को अपने घर पर ही मनाएं, कहीं बाहर न जाएं। यदि बाहर जाना पड़ता है तो घर से बाहर जाते समय मास्क, सैनिटाईजर तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। अपने जीवन में इन सरल आदतों को शामिल करके ही हम कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए त्यौहारों के दौरान लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। इससे न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने में भी ताकत मिलेगी।


उन्होंने जिला के दुकानदारोंध्शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानोंध्शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत जगह-जगह लगने वाले मेलों, आयोजनों जैसे भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और यदि वहां जाएं तो उचित सामाजिक दूरी की पालना करते हुए मास्क व सैनीटाईजर का प्रयोग करें।