उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया गया।
पंचकूला, 19 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया गया। इसके तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा आज 19 अगस्त को इस उत्सव के दौरान पंचकूला जिला के 141 डिपूओं पर लगभग 7500 कार्ड धारकों को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।