गाय के संवर्धन और गीता के प्रचार के लिए किया जा रहा कार्य - मुख्यमंत्री

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-जिला में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा

–  योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और जिला में चल रही राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 24 मार्च को चण्डीगढ़ में सभी मण्डल आयुक्तों और जिला उपायुक्तों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर बैठे आॅनलाईन माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें कार्यालयों में बार-बार न आना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों को जिला में सड़कों की मरम्मत के कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विभाग को मोरनी क्षेत्र में सडकों के चैड़ीकरण के कार्य की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने चिरायु-आयूषमान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण और परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही परिवार पहचान पत्र में उनकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी वह स्वतः ही योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में आयोजित तीन चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की भी समीक्षा की। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने बताया कि सभी विभागों को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं कि मेले के दौरान प्राप्त आवेदनों को अस्वीकृत करने से पहले पुनः उनकी समीक्षा की जाए ताकि लोगों को किसी अन्य विभाग की योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1.80 लाख रूपए करना है।


उपायुक्त ने जिन अन्य योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की उसमें रबी-2023 की खरीद की  तैयारियां, स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड जारी करना, सीएम अनाउंसमेंटस, अमृत सरोवर योजना, ग्राम पंचायतों के कार्य, दिव्यांग प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र सत्यापन आदि शामिल हैं।

ये रहे बैठक में उपस्थित
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र लाठर, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, डाॅ विकास, एलडीएम ब्रिजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी ।

https://propertyliquid.com/