उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज तहसील पंचकूला, तहसील बरवाला, तहसील कालका और उप तहसील मोरनी के गांवों में रबी-2023 की फसलों की करी मौका पड़ताल
-उपायुक्त ने लट्ठा, टैब और रजिस्टर गिरदावरी से फसल का किया मिलान
पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज तहसील पंचकूला, तहसील बरवाला, तहसील कालका और उप तहसील मोरनी के गांवों का दौरा किया और रबी-2023 की फसलों की मौके पर पड़ताल की।
इस अवसर पर उनके साथ संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने तहसील बरवाला के गांव कामी, तहसील पंचकूला के गांव बिल्ला और कोट, कालका तहसील के गांव बासघाटी और जल्ला तथा उप तहसील मोरनी के गांव बास-थापली और बास-मुरादपुर में फसल की मौका पड़ताल की और लट्ठा, टैब और रजिस्टर गिरदावरी से फसल का मिलान किया जो कि सही पाया गया। उन्होंने खेतों में जाकर खड़ी फसल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से रिकार्ड संबंधी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव गौतम, कानूनगो सुरजीत सिंह, मक्खन सिंह, पटवारी दीपक, नरेन्द्र, कुलदीप, सोमनाथ, कमल, मंजीत, अमित के अलावा सदर कानूनगो ब्रांच से रणबीर सिंह देसवाल और जयव्रत उपस्थित थे।