उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला परिषद के नव निर्वाचित प्रधान तथा उप प्रधान को पद की शपथ दिलाई
पंचकूला, 24 फरवरी- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला परिषद के नव निर्वाचित प्रधान सुनील कुमार तथा उप प्रधान पूजा रानी को अपने-अपने पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रधान सुनील कुमार तथा उप प्रधान पूजा रानी ने शपथ ली कि वे सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे और प्रधान व उप प्रधान के पद के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करेंगे तथा वे सभी प्रकार के लोगों के साथ बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या वैमनस्य के संविधान तथा विधि के अनुसार न्याय करेंगे।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला भी उपस्थित थे।