State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस  का किया तिमाही निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का तिमाही निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।


इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।


उपायुक्त ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की जानकारी भी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।


इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार और चुनाव सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com