Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

– एसडीएम पंचकूला व कालका, संबंधित बीडीपीओ और संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में सप्ताह में करेंगे तीन दिन औचक निरीक्षण

– अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई-उपायुक्त

-नवंबर व दिसंबर माह में 46 वाहनों को किया जब्त, वसूला 30 लाख 1 हजार का जुर्माना तथा 11 एफआईआर दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उपमण्डल अधिकारी पंचकूला व कालका, संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी और संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सप्ताह में तीन दिन औचक निरीक्षण करेंगे और कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ  अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।  उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन संबंधित उपमण्डल अधिकारी, एक दिन संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा एक दिन संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुलिस बल और जिला खनन अधिकारी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में मौजूदा 5 माईनिंग ब्लाॅक्स में सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर माईनिंग की शर्तों के अनुरूप तय गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे जमीदारों की भी पहचान की जाए जिनकी भूमि पर अवैध माईनिंग की जा रही हो ताकि वहां पैमाइश करवा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त भू-मालिकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी निर्देश दिये कि वे सेक्टर 27-28 के पास घग्गर नदी में सुनिश्चित करें कि वहां अवैध माईनिंग न हो। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण इस संबंध में अपनी रिपोर्ट हर माह प्रस्तुत करें। इसी प्रकार वन विभाग भी रिपोर्ट भेजते हुए प्रमाणित करे कि उनके अधीन भूमि पर किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं हो रहा है।


उपायुक्त ने अवैध खनन में सलिप्त वाहनों को जब्त करने के मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अवैध खनन गतिविधियों में सलिप्त अधिक से अधिक वाहनों को पकड़ा जाए और उनको जब्त करने के साथ-साथ उन पर जुर्माना भी लगाया जाए।


बैठक में बताया गया कि नवंबर 2022 में अवैध खनन में संलिप्त 24 वाहनों को पकड़ा गया जिनसे 23 लाख 56 हजार रूपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई और 9 एफआईआर दर्ज की गई। इसी प्रकार दिसंबर माह में अब तक 22 वाहनों को जब्त किया गया है जिनसे 6 लाख 45 हजार रूपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है और 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंद बेदी, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार कालका जतिंदर गिल, नायब तहसीलदार रायपुररानी कुलदीप सिंह, एसएचओ रायपुररानी निर्मल सिंह, एसएचओ पिंजौर हरविंदर सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के एसडीओ सुधीर मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com