उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने तीन चरणों के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में प्राप्त आवेदनों की प्रगति की करी समीक्षा
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य अति गरीब परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी वार्षिक आय को कम से कम 1.80 लाख तक बढ़ाना
एक योजना के तहत पात्र ना होने की स्थिति में लाभार्थी को अन्य विभाग की योजना का दिया जाए लाभ
पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में अब तक आयोजित तीनों चरणों के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेलों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने विभागों को निर्देश दिये कि जिन विभागों से संबंधित आवेदनो पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि इस संबंध में प्रगति जिला के पोर्टल पर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य अति गरीब परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी वार्षिक आय को कम से कम 1.80 लाख तक बढ़ाना है। इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करें कि आवेदनों को रिजेक्ट करने की बजाए उन्हें अन्य विभागों की योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक लाभार्थी को बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त नहीं हो जाता, संबंधित विभाग के अधिकारी लाभार्थियों तथा बैंक के बीच समन्वय स्थापित करके रखें ताकि किसी भी दस्तावेज की कमी के कारण ऋण प्रदान करने में बैंक को कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा आवेदन के बारे में संबंधित बैंक या अन्य संबंधिक अधिकारियों से फोलोअप लेते रहें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग को आवेदनों पर कार्यवाही करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो इसके संबंध में उन्हें अवगत करवायें।
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, लीड बैंक मैनेजर ब्रिजेश, जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।