*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लम्पी स्किन रोग के दृष्टिगत पशुपालन विभाग, नगर निगम तथा गौसेवा आयोग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित करने के दिये निर्देश

-टीम लंपी स्किन रोग से ग्रस्त गंभीर मामलों को चिन्हित कर क्वारंटाईन सेंटर पर लाना करेंगी सुनिश्चित*


*-सेंटर में इलाज के साथ-साथ पशुओं के चारे और पीने के पानी की करी  गई है व्यवस्था-उपायुक्त* 


*-लंपी स्किन रोग के 851 मामलें हो चुके है ठीक*

For Detailed


पंचकूला, 25 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पशुओं में फैल रहे लम्पी स्किन रोग के दृष्टिगत पशुपालन विभाग, नगर निगम तथा गौसेवा आयोग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिये हैं। यह टीम लम्पी स्किन रोग से ग्रस्त गंभीर मामलों को चिन्हित कर सेक्टर-22 व 23 के साथ लगती खाली पडी भूमि पर स्थापित किए गए क्वारंटाइन सेंटर पर लाना सुनिश्चित करेगी, जहां पशु चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जाएगा।  उपायुक्त ने यह निर्देश आज लम्पी स्किन रोग से ग्रस्त पशुओं के लिए स्थापित किए गए क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे।  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इस क्वारंटाइन सेंटर में लम्पी स्किन रोग से ग्रस्त गंभीर मामलों को लाया जाएगा जहां पशुपालन विभाग द्वारा स्थापित किए गए अस्थाई पशु चिकित्सालय में उनका इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टीम जिला के ग्वालों से भी ताल-मेल स्थातिप करेगी और बीमार गायों को इस क्वारंटाईन सेंटर में लाने के लिए प्रेरित करेगी ताकि उनका उपचार किया जा सके और अन्य गायों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर को स्थापित करने का उद्देश्य बीमारी से ग्रस्त पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखना है ताकि अन्य पशुओं को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। इस सेंटर में बीमार पशुओं के इलाज के साथ-साथ उनके चारे और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। श्री महावीर कौशिक ने कहा कि समस्त जिला पंचकूला में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पशु मेला लगाने, पशुओं को दूसरे जिलों व राज्यों से लाने तथा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन रोग से पशुओं की सेहत व जान  की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसकी रोकथाम हेतु जिला पंचकूला में पशुओं को वाहनों तथा चरवाह ग्वालों के पशु-समूहों के अंतरराजीय तथा अंतरजिला आवागमन पर भी पूर्ण  रोक लगाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा वैक्सीन की 19000 डोज उपलब्ध करवा दी गई है और आगामी 3-4 दिन में पंचकूला जिला में सभी पशुओं का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। उन्हीने बताया कि आज लम्पी स्किन रोग से ग्रस्ति 332 नए मामले  सामने आए है जिससे बीमारी से ग्रस्ति कुल पशुओं की संख्या 3431 हो गई है। राहत की बात यह है कि 851 केस ठीक भी हो चुके है। गौशालाओं की 6 गायों समेत कुल 45 की मृत्यु हुई है जिन्हें पशुपालन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अर्न्तगत जमींदोज किया जा रहा है।  इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला, एसडीओ डाॅ सुदेश दहिया, पशु चिकित्सक डाॅ कोमल बेनिवाल, नगर निगम के रेस्क्यू टीम इंचार्ज मोहन लाल भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/