उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ग्रामीण क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए ज़िला सचिवालय से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 1 जुलाई, 2022 से प्लास्टिक मुक्त करने में स्वच्छता रथ का काफी योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की मंडियों तथा तथा लोगों में प्लास्टिक का पूर्ण रूप से इस्तेमाल न करने का संदेश पहुंचाना है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 4 जुलाई से 30 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश श्री गौरव चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।