उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला रोजगार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
– ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का भी किया निरीक्षण
पंचकूला, 4 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित जिला रोजगार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और हाज़री रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर की पड़ताल की।
उपायुक्त ने जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और सक्षम युवा योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों और उन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित थी।
इससे पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया। इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने लघु सचिवालय के नये भवन में लगे हुए अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया।