*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की करी समीक्षा

* मंदिर परिसर का दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की ली  जानकारी*

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्च- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में स्थित बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए 15 पुलिस नाकों के बारे मे प्रति नाका के हिसाब से पुलिस उपायुक्त से विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने नवरात्र मेला के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई वयवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई तथा आवश्यकता पड़ने पर जैनरेटर इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम के चलते मेले में पानी की अधिक आवश्यकता होगी इसलिए मेले के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारों के पास भी पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

https://propertyliquid.com/


बैैठक के उपरांत उपायुक्त ने मंदिर परिसर का दौरा किया तथा वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, श्रह माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।